रतनपुर -भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। नववर्ष के अवसर पर रतनपुर स्थित SBI शाखा के सामने आयोजित कार्यक्रम में बैंक द्वारा 10 मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
इस योजना के तहत माध्यमिक शाला रिगवार की चार छात्राएं—अपरिता, पूर्णिमा, साक्षी एवं अनुराधा, माध्यमिक शाला लूफा की चार छात्राएं—अन्नी बैगा, फुलेश्वरी, जागृति एवं शिवमती तथा माध्यमिक शाला कन्या आगामोहन की दो छात्राएं—पल्लवी एवं वंदना को साइकिल प्रदान की गई। साइकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं उनके अभिभावकों ने बैंक की इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक श्रवण मिश्रा ने भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। बैंक अधिकारियों ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। बैंक भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग जारी रखेगा।
इस अवसर पर SBI के डिप्टी जीएम आलोक रंजन, रतनपुर शाखा प्रबंधक श्रवण मिश्रा, राहुल वैष्णव, चंद्रमणि सिंह, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष लवकुश कश्यप, भाजपा मंडल महामंत्री प्रशांत यादव, सीएमओ नीरज जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद रतनपुर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य जयप्रकाश वैष्णव सहित छात्राएं, उनके अभिभावक तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब संस्थाएं सामाजिक सरोकारों के साथ आगे बढ़ती हैं, तो शिक्षा और समाज दोनों को नई दिशा और गति मिलती है।
![]()

